Patna School News:पटना के स्कूल में प्रेम-प्रसंग का बवाल, शिक्षिका के सवाल पर शिक्षक ने जहर खाया, शादी-धोखे-मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामा

Patna School News: पटना के एक स्कूल मेंऐसा हंगामा हुआ जिसने शिक्षा परिसर को मोहब्बत, धोखे और तकरार के मैदान में बदल दिया।

Patna School News
पटना के स्कूल में प्रेम-प्रसंग का बवाल- फोटो : social Media

Patna School News: पटना के एक स्कूल मेंऐसा हंगामा हुआ जिसने शिक्षा परिसर को मोहब्बत, धोखे और तकरार के मैदान में बदल दिया। मामला बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा बाजार स्थित महंत रामनारायण पुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय का  मंगलवार का है, जहां एक शिक्षक और दूसरी विद्यालय की एक शिक्षिका के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक राजकिशोर शर्मा ने ग़ुस्से और तनाव में आकर जहर खा लिया।

खतरनाक हालत में उन्हें पहले बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल और फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल के बेड पर पड़े राजकिशोर शर्मा ने अपनी ही सहकर्मी शिक्षिका पर मारपीट का आरोप लगाया। लेकिन मामला यहीं पर साधारण नहीं था इसके पीछे एक गहरी प्रेम कहानी और उतना ही गहरा अविश्वास छिपा था।

अस्पताल में मौजूद शिक्षिका ने मारपीट के आरोपों को खारिज करते हुए पूरे प्रकरण की एक अलग कहानी सामने रखी। उन्होंने बताया कि वे दोनों वर्षों पहले नालंदा के एक स्कूल में साथ काम करते थे, वहीँ दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग पनपा। दावा किया कि तीन साल पहले एक मंदिर में दोनों ने अंतरजातीय विवाह भी किया, और तब से वे पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

लेकिन, शिक्षिका के मुताबिक परिवार ने इस शादी को कभी मंजूरी नहीं दी, इसलिए उन्हें कभी ससुराल नहीं ले जाया गया और दांपत्य जीवन अधर में ही रहा। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि 23 नवंबर को राजकिशोर ने छिपकर दूसरी शादी कर ली है। इसी सच्चाई की पड़ताल करने वह मंगलवार को स्कूल पहुंचीं और देखते ही देखते बातचीत गंभीर विवाद में बदल गई।

मारपीट की बात से इनकार करते हुए शिक्षिका ने कहा कि वह सिर्फ हकीकत जानने आई थीं, लेकिन माहौल बिगड़ गया और राजकिशोर ने हड़बड़ी में जहर खा लिया।स्कूल परिसर में हुए इस नाटकीय घटनाक्रम ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह धोखे का खेल था या दबाव में लिया गया कदम।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज