MOTIHARI - चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने थानों को कसने को लेकर लगातार बड़ी कार्रवाई कर रह हैं। यहां डीआईजी ने मोतिहारी मुफ़्सील थानेदार को हत्या ,लूट ,डकैती के कांडों में लापरवाही व पैकेट डिस्पोज़ल करने के मामले में निलंबित किया है।डीआईजी के कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सदर डीएसपी 2 कार्यालय निरीक्षण में डीआईजी ने मुफ़्सील थानेदार की बड़ी लापरवाही पकड़ी थी ।जिसको लेकर कार्रवाई किया गया है। यहां जब्त सामानों को नष्ट करने की झूठी रिपोर्ट तैयार की जाती थी, पुलिस विभाग में इसे पैकेट डिस्पोजल कहा जाता है। जिसे डीआईजी ने गंभीर मानते हुए थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके पूर्व में डीआईजी द्वारा एक कांड में बिना धरातलीय जांच किए 2 लोगो का साक्ष्य रहने के बाद भी नाम निकालने पर मुफ़्सील सर्किल इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया था।डीआईजी के कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा