LATEST NEWS

Bihar News: दिलीप जायसवाल के मंत्री की इस्तीफे वाली चिट्ठी में 5 गलतियां, बिहार से लेकर इस्तीफा तक में अशुद्धि, वायरल हुआ लेटर, फैक्ट चैक

Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के इस्तीफे वाली चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चिट्ठी में कई अशुद्धियां हैं।

Dilip Jaiswal resignation letter
Dilip Jaiswal resignation letter- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सियासत के लिए आज का दिन अहम है। बिहार में आज मंत्रीमंडल का विस्तार होना है। दूसरी ओर आज सुबह ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री थे। राज्यपाल ने दिलीप जायसवाल के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। वहीं दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद से उनके इस्तीफा की चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चिट्ठी में बिहार, सूचित, इस्तीफा औऱ कार्रवाई को गलत लिखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष की इस्तीफा वाली चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि News4Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

चिट्ठी में कई अशुद्धियां

वायरल चिट्ठी में बिहार को विहार, सूचित को सुचित, डॉ. को डा, इस्तीफा को इस्तिफा और कार्रवाई को कार्रवायी लिखी गई है। सोशल मीडिया पर ये चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल चिट्ठी दिलीप जायसवाल के इस्तीफे की है। जो आज यानी 26 फरवरी 2025 डेट में लिखी गई है। चिट्ठी में पूर्व मंत्री के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। चिट्ठी के वायरल होने से बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। 

दिलीप जायसवाल के इस वायरल चिट्ठी को राजद के द्वारा साझा किया गया है। राजद ने इस चिट्ठी को शेयर कर चुटकी ली है। राजद ने लिखा है कि, "ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है। अभी मंत्री भी थे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है। बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है। पत्र में अशुद्धियां गिनाइए"।  

Editor's Picks