Patna Dranage system - पटना में बारिश से भारी जलजमाव के बाद सड़क पर उतरे डीएम, कहा 1-2 घंटे में लोगों को समस्या से मिलेगी निजात

Patna Dranage system - पटना में भारी बारिश से हुए जलजमाव से निपटने के लिए खुद डीएम त्यागराजन सड़क पर उतर गए, उन्होंने खुद पूरी स्थिति का जायजा लिया।

Patna Dranage system - पटना में बारिश से भारी जलजमाव के बाद

Patna - बिहार में मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार पटना जिला सहित बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया था जिसके बाद रविवार की रात पटना में बारिश का अलम देखने को मिला ।सोमवार की सुबह तक हुई बारिश ने पटना के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी ।पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक सहित निचली इलाकों के सड़को पर वाटर लॉगिंग की समस्या हुई । 

जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों सहित वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पटना जिलाधिकारी डॉ एस एम त्यागराजन खुद सड़को पर निरीक्षण करने निकल पड़े ।जिलाधिकारी डॉ एस एम त्यागराजन ने बताया कि 17 समप हाउस कार्यरत है जो पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं ।अगले 1 से 2 घंटे में सड़को पर जमा पानी निकल जाएगा।

लगातार नगर निगम की टrम और जिला प्रशासन की टिम कार्य कर रही है। वहीं कहीं कहीं सड़को पर जल जमाव है। जिसपर नगर निगम प्रशासन की ओर से जल जमाव की स्थिति से निबटने का कार्य किया जा रहा है।

Report - anil kumar