Bihar News: 'स्वस्थ जीवन ही असली पूंजी', डॉ. दिवाकर तेजस्वी की छात्रों से अपील, नशे से रहें दूर
Bihar News: "स्वस्थ जीवन ही सच्ची पूंजी...जीवनशैली सुधारें... नशे से बचें ये अपील डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बच्चों से की है। उन्होंने वॉक फॉर लाइफ कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ते नशे के खतरे को लेकर चिंता जताई है।

Bihar News: आस्था फाउंडेशन की ओर से आयोजित "वॉक फॉर लाइफ" कार्यक्रम में राम मोहन राय सेमिनरी स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और डायबिटीज की रोकथाम पर जोर दिया।
डॉ. तेजस्वी ने कहा कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव नियंत्रण अपनाकर न केवल डायबिटीज बल्कि कई गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने युवाओं में बढ़ते इंजेक्टेबल ड्रग्स के दुरुपयोग को गंभीर चिंता का विषय बताया।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के नशे से नशे की लत, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और सी जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता है। छात्रों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद नशे से दूरी बनाएँ और अपने मित्रों को भी इसके खतरों के बारे में जागरूक करें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. तेजस्वी ने कहा कि, "सही जीवनशैली और नशे से दूरी ही स्वस्थ भविष्य की असली कुंजी है।"