Bihar News:पटना में मनाया गया शिक्षा और सेवा के प्रतीक डॉ. के. के. साहू का जन्मदिन, गणमान्य लोगों ने दी बधाई

Bihar News:विख्यात शिक्षाविद्, पर्यावरण संरक्षक और प्रेरक व्यक्तित्व डॉ. कृष्ण कुमार साहू का जन्मदिवस आज पुनाइचक हर्बल पार्क में अत्यंत सादगी, श्रद्धा और आत्मीयता के साथ मनाया गया। यह आयोजन उनके शिक्षा, शोध और समाज निर्माण में दिए गए अद्वितीय योगदान को समर्पित था।
डॉ. साहू, जिन्होंने 1983 से 2022 तक बी.आर.बी. कॉलेज, मुजफ्फरपुर में शिक्षण व शोधकार्य किया, विशेष रूप से नीलहरित शैवाल पर अपने शोध के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे हरित तकनीक पर आधारित स्टार्टअप्स के ज़रिए युवाओं को विज्ञान और नवाचार से जोड़ने में सक्रिय हैं।
कार्यक्रम में तीन स्थानीय विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया गया था, जिनके बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद उपस्थित लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी।
ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद, दिनेश प्रकाश, संतोष कुमार शाह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं ने उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। आयोजन एक जीवंत श्रद्धांजलि था एक ऐसे शिक्षक को, जिन्होंने शिक्षा को सेवा का स्वरूप दिया।