Health Camp : पटना में शुभम क्लिनिक के डॉ संदीप कुमार करेंगे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, फैटी लीवर के साथ कई बीमारियों की होगी जांच

PATNA ; आज के दौर में खान पान और भाग दौड़ भरी जिंदगी से लोगों की तमाम तरह की बीमारियाँ हो रही है। इनका समय पर पहचान नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसी कड़ी में बिहार के जाने माने चिकित्सक और शुभम क्लिनिक के संचालक डॉ संदीप कुमार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें कई तरह की बिमारियों का जांच किया जायेगा।
इसकी जानकारी देते हुए डॉ संदीप कुमार ने कहा की आज फैटी लीवर लोगों में आम तौर पर देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा की इस शिविर के माध्यम से लीवर के कई तरह की बिमारियों की जांच की जाएगी। इनकी जांच पूरी तरह निःशुल्क है। जरुरत पड़ने पर मरीजों को दवा भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही डॉ संदीप ने कहा की इस शिविर में नसों की बिमारियों के साथ ही मेटाबोलिक जांच भी की जाएगी। जिसमें शरीर में पानी और खून के मात्रा की जांच की जाएगी।
डॉ संदीप कुमार ने बताया की इस शिविर का आयोजन 12 मई को कंकड़बाग में अमृत पार्क के पास E-17, पी.सी.कॉलोनी में किया जायेगा।