बिहटा NSMCH की डॉ. शिखा सिंह को मिला 'नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड', IMA ने दिया सम्मान

NSMCH Bihta की डॉ. शिखा सिंह को अहमदाबाद में आयोजित आईएमए के 100वें सम्मेलन में नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और संगठनात्मक कार्यों के लिए मिला है

बिहटा NSMCH की डॉ. शिखा सिंह को मिला 'नेशनल प्रेसिडेंट एप्रि

Patna - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बिहटा के एनएसएमसीएच की इंटर्न छात्रा डॉ. शिखा सिंह को 'नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड' से सम्मानित किया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 27 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 100वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया गया. आईएमए-एमएसएन द्वारा आयोजित इस समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली ने डॉ. शिखा को इस पुरस्कार से नवाजा. 

उत्कृष्ट नेतृत्व और चिकित्सा सेवा के लिए चयन

डॉ. शिखा सिंह को यह राष्ट्रीय सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, छात्र नेतृत्व और आईएमए के अंतर्गत संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान किया गया है. विशेष रूप से वर्ष 2024-25 के दौरान बिहटा के एनएसएमसीएच में आईएमए द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके आधार पर चयन समिति ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना. 

संस्थान और प्रबंधन ने जताई खुशी

डॉ. शिखा की इस बड़ी उपलब्धि पर चिकित्सा जगत और उनके संस्थान में हर्ष का माहौल है. एनएसएमसीएच के चेयरमैन एम. एम. सिंह, निदेशक कृष्ण मुरारी और प्राचार्य डॉ. हरिहर दीक्षित ने डॉ. शिखा सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए इसे संस्थान के लिए गौरवशाली क्षण बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. शिखा की यह सफलता अन्य चिकित्सा छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.