Bihar Land News: जमीन के फर्जी कागजात पर अधिकारियों का जवाब सुनकर चौंक गए उपमुख्यमंत्री, एडीएम से लेकर सीओ तक सबको हड़का दिया, अब घूसखोर अधिकारियों की बजेगी बैंड
Bihar Land News: जमीन के फर्जी कागजात के सवाल पर बिहार के अधिकारियों का उत्तर सुनकर कर विभाग के मंत्री दंग रह गए।...
Bihar Land News: जमीन के फर्जी कागजात के सवाल पर बिहार के अधिकारियों का उत्तर सुनकर कर विभाग के मंत्री दंग रह गए। दरअसल डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों अधिकारियों के खिलाफ तगड़ा पॉलिसी झटका दे रहे हैं। हाल ही में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण वर्कशॉप के दौरान उपमुख्यमंत्री के सामने डीसीएलआर, एडीएम और सीओ जैसे उच्च अधिकारी भी फेल साबित हुए। भूमि सुधार के सबसे निचले पायदान पर तैनात अंचल अधिकारी शाहपुर से पूछा गया कि आपराधिक कानून क्या है? अंचल अधिकारी ने कहा कि वे अभी ट्रेनी हैं और दो महीने पहले ही पद संभाला है, उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है।
इसी तरह, सहरसा जिले के सोनवर्षा अंचलाधिकारी से लंबित राजस्व मामलों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भी कहा कि वे अभी 14 नवंबर को ज्वाइन किए हैं और पहले जो अधिकारी थे, वे छुट्टी पर हैं। वर्कशॉप में मौजूद एडीएम, डीसीएलआर और अन्य राजस्व अधिकारियों की खामोशी ने मंत्री को पूरी तरह सख्त कर दिया।
उपमुख्यमंत्री ने जमीन विवाद के मामलों में अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सीधे निर्देश दिए कि शनिवार को लोगों की शिकायतें गंभीरता से सुनी जाएं और समाधान में पुलिस मदद न मिलने पर डीजीपी को लिखित शिकायत भेज कार्रवाई करवाई जाए। जमीनी स्तर पर सुधार लाने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना लागू की गई है, जिसमें जिलों में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद आयोजित किए जाएंगे।
विभाग की प्राथमिकता दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और वासविहीन गरीबों को अभियान “बसेरा 2” के तहत जमीन दिलाना है। अनावश्यक लंबित रखने और खारिज करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं, और नए साल में हर प्रमंडल में इसकी समीक्षा भी की जाएगी। विजय सिन्हा की यह सख्ती दिखाती है कि अब जमीन के खेल में कोई भी अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।