Bihar Electricity: फ्री बिजली की सियासत में फीकी पड़ी सोलर की चमक, नीतीश की 125 यूनिट स्कीम के आगे बैकफुट पर मोदी की पीएम सूर्य घर योजना

Bihar Electricity: बिहार की बिजली सियासत में इन दिनों फ्री यूनिट का करंट कुछ इस कदर दौड़ रहा है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना हाशिये पर जाती दिख रही है।...

Nitish Scheme Outshines PM Plan
नीतीश की 125 यूनिट स्कीम के आगे बैकफुट पर मोदी की पीएम सूर्य घर योजना- फोटो : social Media

Bihar Electricity:  बिहार की बिजली सियासत में इन दिनों फ्री यूनिट का करंट कुछ इस कदर दौड़ रहा है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना हाशिये पर जाती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने ऐसा सियासी दांव चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलर आधारित योजना पर सीधा असर पड़ा है। 

जुलाई 2025 के बाद सें  पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों का रुझान करीब 78 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। पहले जहां हर महीने 70 से 75 आवेदन आ रहे थे, अब यह संख्या घटकर महज 16 से 17 पर सिमट गई है। जिले में अब तक कुल 1,995 ऑनलाइन आवेदन किए गए, जिनमें 904 घरों की छतों पर सोलर पैनल लग चुके हैं और 869 लाभुकों को सरकारी अनुदान की रकम भी मिल चुकी है। 

दूसरी ओर बिहारशरीफ में कुल 5,69,047 बिजली कनेक्शन हैं, जिनमें 5,06,022 घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं और इनमें से 3,63,921 उपभोक्ता 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस स्कीम के तहत न सिर्फ मुफ्त बिजली दी जा रही है, बल्कि न्यूनतम सर्विस चार्ज भी खत्म कर दिया गया है, जिससे आम उपभोक्ता को तत्काल राहत मिल रही है। 

वहीं पीएम सूर्य घर योजना में एक से तीन किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार से 78 हजार रुपये तक का अनुदान मिलता है, लेकिन शुरुआती खर्च और प्रक्रिया की जटिलता लोगों को पीछे खींच रही है। हालात को भांपते हुए बिजली विभाग अब योजना को दोबारा पटरी पर लाने की जुगत में जुट गया है। विभाग हर बिजली सेक्शन से सोलर लगाकर बिजली बिल शून्य करने वाले 10-10 उपभोक्ताओं को सम्मानित करेगा, ताकि भरोसा और जागरूकता दोनों पैदा की जा सके।

 विद्युत अधीक्षण अभियंता मनीष कांत का कहना है कि फ्री बिजली योजना के बाद सोलर स्कीम की रफ्तार धीमी पड़ी है, लेकिन सम्मान समारोह, सस्ते लोन और जागरूकता अभियान के जरिए इसे फिर से रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है। कुल मिलाकर, फ्री बिजली की सियासत में सोलर की लड़ाई फिलहाल कमजोर पड़ती नजर आ रही है।