26 हजार नहीं अब टीआरई 4 में इतने शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 5500 लाइब्रेरियन की भी होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री का ऐलान

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नया साल खुशियां लेकर आने वाला है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों और लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

26 हजार नहीं अब टीआरई 4 में इतने शिक्षकों की होगी नियुक्ति,

Patna - बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को सूचना भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में करीब 30 हजार शिक्षकों और साढ़े पांच हजार लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। अब तक 31 जिलों से लगभग 26 हजार रिक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि शेष 7 जिलों की रिपोर्ट इसी सप्ताह आने की उम्मीद है। 

TRE-4 और लाइब्रेरियन बहाली का शेड्यूल

मंत्री ने स्पष्ट किया कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) के लिए 14 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को अधियाचना भेज दी जाएगी। इसके तुरंत बाद साढे पांच हजार लाइब्रेरियन की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू होगी। लाइब्रेरियन पदों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस और सक्षमता परीक्षा के बाद बीपीएससी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 

दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक

समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग ने 7 हजार विशेष शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए की जाएगी और इसकी अधियाचना पहले ही बीपीएससी को भेजी जा चुकी है। 

अब तक की नियुक्तियों का रिकॉर्ड

शिक्षा मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि बीपीएससी के माध्यम से अब तक 2,27,195 शिक्षकों की सफल नियुक्ति हो चुकी है। वहीं  सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 2,66,786 शिक्षकों को 'विशिष्ट शिक्षक' का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में 28,748 प्रधान शिक्षक और 4,699 प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति की गई है।