Bihar Teacher News: BPSC TRE.3 अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज पर शिक्षा मंत्री सुनील सिंह का बड़ा बयान, सीएम आवास का किया था घेराव
Bihar Teacher News: बीते दिन सीएम नीतीश के आवास का घेराव करने पहुंचे बीपीएससी टीआरई.3 के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसको लेकर आज शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

Bihar Teacher News: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीते दिन BPSC TRE.3 अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि, हमने पूर्व में ही कहा था कि हमारे विभाग ने बीपीएससी को चिट्ठी भेज दिया है। इसपर बीपीएससी निर्णय लेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, इसमें घेराव करने का प्रश्न नहीं था जहां तक विधि व्यवस्था का सवाल है तो इसको मेंटेन करना प्रशासन का काम है और किसी को कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
वहीं शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि टीआई.3 के सफल शिक्षकों का स्कूल आवंटन किया गया है उनका आरोप है कि एक ही स्कूल में एक ही विषय के कई शिक्षकों को भेजा गया है। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी लिस्ट को देख रहे हैं। जहां एक ही विषय के अधिक शिक्षक हैं वहां से शिक्षकों को स्थानंतरण किया जाएगा। बता दें कि बीते दिन टीआरई.3 में सफल शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया गया।
जो भी गलत होगा उसपर कार्रवाई होगी
मालूम हो कि नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुनील मुखिया को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया है। संजीव मुखिया से पूछताछ जारी है। वहीं पेपर लीक मामले में कई कोचिंग माफिया भी शामिल हैं हालांकि फिलहाल किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जा रही है। जो भी इस मामले में गलत पाया जाएगा या जो भी शामिल होगा उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा।