बिहार के 47 सरकारी स्कूल बनेंगे हाईटेक, स्मार्ट क्लास और लैब से लैस होंगे बच्चे! शिक्षकों को मिलेगी आधुनिक ट्रेनिंग

केंद्र प्रायोजित 'पीएम श्री योजना' के तहत बिहार के 47 प्रारंभिक स्कूलों को NEP-2020 के अनुरूप विकसित किया जाएगा। स्मार्ट क्लास, लैब और लाइब्रेरी के साथ छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा मिलेगी।

बिहार के 47 सरकारी स्कूल बनेंगे हाईटेक, स्मार्ट क्लास और लैब

Patna - बिहार के शिक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से 'पीएम श्री योजना' (PM SHRI Scheme) के तहत राज्य के 47 प्रारंभिक सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के मानकों के अनुरूप ढालना है। इसके माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में नवाचार, तकनीकी साक्षरता और आधुनिक कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा।

स्मार्ट क्लास और आधुनिक लैब की स्थापना

योजना के तहत चयनित स्कूलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब और समृद्ध लाइब्रेरी की स्थापना शामिल है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और कौशल आधारित शिक्षा मिल सके। इसके साथ ही, शिक्षकों को भी आधुनिक शिक्षण प्रणालियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे बच्चों को बेहतर और प्रभावी ढंग से पढ़ा सकें।

60:40 के अनुपात में होगा खर्च और क्रियान्वयन

योजना के वित्तीय प्रबंधन को लेकर स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के संचालन पर होने वाले कुल व्यय का वहन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगी। इसके तहत केंद्र और राज्य की निधि से 60:40 के अनुपात में राशि खर्च की जाएगी। इस पूरी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।