जमीन विवादों पर 'सुपर-फास्ट' समाधान का नया फॉर्मूला: दरभंगा संवाद से पहले 15 अधिकारियों की अंचलों में तैनाती, अब फाइल से फील्ड तक होगी जांच

दरभंगा में 31 जनवरी को होने वाले 'भूमि सुधार जनकल्याण संवाद' के लिए नई व्यवस्था लागू। 15 वरिष्ठ अधिकारी एक दिन पहले ही अंचलों में फाइलों और लंबित मामलों की माइक्रो समीक्षा करेंगे।

जमीन विवादों पर 'सुपर-फास्ट' समाधान का नया फॉर्मूला: दरभंगा

Patna - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपमुख्यमंत्री सह मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने भूमि सुधार जनकल्याण संवाद को और अधिक जनोन्मुखी बनाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। कार्यक्रमों में बढ़ती भीड़ और त्वरित समाधान की मांग को देखते हुए अब प्रस्तावित जिले में कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही मुख्यालय के अधिकारियों की अंचलवार तैनाती का निर्णय लिया गया है। 

दरभंगा में 30 जनवरी से 'माइक्रो सुपरविजन'

विभाग के प्रधान सचिव श्री सी.के. अनिल द्वारा जारी नई व्यवस्था के तहत, दरभंगा में 31 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम से पहले 15 वरिष्ठ अधिकारी 30 जनवरी को ही अंचलों में अपनी रिपोर्टिंग करेंगे। ये अधिकारी 'एडवांस पार्टी' के रूप में लंबित मामलों, ऑनलाइन सेवाओं और अभिलेखों की गहन समीक्षा करेंगे। पहली बार लागू की गई इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम के दिन जनता की समस्याओं पर तुरंत ठोस निर्णय लिया जा सके। 

जवाबदेही तय करेंगे मुख्यालय के अधिकारी

विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह पूरे आयोजन के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय करेंगे। नियुक्त किए गए 15 अधिकारी अपने आवंटित अंचलों (जैसे हायाघाट, दरभंगा सदर, बेनीपुर आदि) में स्थल पर जाकर कार्यों की गुणवत्ता परखेंगे और अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। विभाग का मानना है कि इस अग्रिम समीक्षा से अंचल स्तर पर जवाबदेही बढ़ेगी और आम जनता को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अधिकारी का नामआवंटित अंचलअधिकारी का नामआवंटित अंचल
आजीव वत्सराजहायाघाट मणिभूषण किशोरबेनीपुर
 मोना झादरभंगा सदर सुधा रानीमनीगाछी
डॉ. सुनील कुमारकुशेश्वरस्थान एवं बहेड़ीसुबोध कुमारबिरौल एवं अलीनगर
सुमीत कुमार आनंदकेवटीसुधांशु शेखरजाले
 संजीव कुमारहनुमाननगरनीरज कुमार सिंहसिंघवाड़ा