बिजली बिल की टेंशन खत्म! बिहार में अब 65 पैसे में मिलेगी बिजली, 2 करोड़ परिवारों की मौज!
Bihar solar power plant: कजरा सोलर प्लांट से नए साल में बिहारियों को तोहफा, हर साल घटेंगे बिजली के दाम।
बिहार के लखीसराय जिले में स्थित कजरा सोलर पावर प्लांट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। फरवरी 2026 से इस प्लांट से व्यावसायिक बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इस परियोजना का सीधा लाभ राज्य के लगभग 2 करोड़ परिवारों को मिलेगा। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के इस प्लांट से उत्पादित बिजली को सबसे पहले साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां खरीदेंगी, जिससे आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलना सुनिश्चित होगा।
शुरुआती दर और 25 वर्षों का अनुबंध
कजरा सोलर प्लांट से शुरुआती तौर पर बिजली की दर 4.60 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। विद्युत नियामक आयोग ने इस दर को अपनी स्वीकृति दे दी है। समझौते के तहत, बिजली वितरण कंपनियां अगले 25 वर्षों तक इस प्लांट से बिजली की खरीदारी करेंगी। वर्तमान दरों की तुलना में यह काफी किफायती है और इससे राज्य में बिजली की दरों में स्थिरता आएगी।
हर साल घटती जाएगी बिजली की कीमत
इस परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ से मिलने वाली बिजली हर साल सस्ती होती जाएगी। पहले वर्ष में दर 4.60 रुपये होगी, जो 5वें वर्ष में घटकर 3.54 रुपये और 10वें वर्ष में 2.56 रुपये प्रति यूनिट रह जाएगी। यह गिरावट जारी रहेगी और 15वें वर्ष में 1.29 रुपये, 20वें वर्ष में 87 पैसे और अनुबंध के 25वें वर्ष में बिजली की कीमत मात्र 65 पैसे प्रति यूनिट रह जाएगी।
बढ़ती मांग और भविष्य की तैयारी
बिहार में बिजली की पीक डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिसके भविष्य में 10,000 मेगावाट से अधिक होने का अनुमान है। इस मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार थर्मल और सोलर प्लांट के साथ नए समझौते कर रही है। कजरा प्लांट न केवल सस्ती बिजली देगा, बल्कि बैटरी स्टोरेज सिस्टम के जरिए पीक ऑवर्स (बिजली की सबसे ज्यादा खपत वाले समय) के दौरान भी आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में मदद करेगा।