Encounter in Bihar: 2 लाख का इनामी कुख्यात का पटना पुलिस के साथ ए...

Encounter in Bihar: पटना पुलिस और कुख्यात अपराधी भरत शर्मा समेत तीन बदमाशों के बीच करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 8-10 राउंड गोलियां चलीं।

Encounter in Bihar
Encounter in Bihar- फोटो : social media

Encounter in Bihar: पटना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के  खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी भरत शर्मा समेत तीन बदमाशों के बीच करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 8-10 राउंड गोलियां चलीं। पुलिस की दबिश बढ़ती देख एनकाउंटर के डर से दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद रात करीब 11 बजे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

कई हथियार बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से कारबाइन और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। भरत शर्मा पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह जिले के टॉप कुख्यात अपराधी जटहा उर्फ काला नाग का भाई है, जिसकी हत्या दो साल पहले हुई थी। जटहा की मौत के बाद भरत ने गिरोह की कमान संभाल ली थी। करीब एक साल पहले भरत और उसके गुर्गों ने शेखपुरा गांव में शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों, जैनेंद्र कुमार और बिपेंद्र कुमार, की हत्या कर दी थी। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

इलाके में दहशत का पर्याय बना था भरत

भरत पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल सात मामले दर्ज हैं। वह नौबतपुर और आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुका था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत अपने गुर्गों के साथ हथियारों के साथ शेखपुरा गांव में मौजूद है। इसके बाद नौबतपुर समेत तीन-चार थानों की पुलिस ने गांव की घेराबंदी की। गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस के सामने किया सरेंडर

जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद अपराधियों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Editor's Picks