Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच EOU की बड़ी कार्रवाई, तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए वजह
Bihar Election 2025:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। चुनावी प्रचार के बीच आर्थिक अपराध इकाई(EOU) ने सख्त कार्रवाई की है। ईओयू ने तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बीजेपी, कांग्रेस और राजद के खिलाफ ईओयू ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धार्मिक-साम्प्रदायिक पोस्ट डालने के आरोप में की गई है।
EOU की बड़ी कार्रवाई
EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि इन राजनीतिक दलों के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे पोस्ट साझा किए गए थे, जिनसे धार्मिक और जातीय द्वेष फैलने की संभावना थी। जांच पूरी होने के बाद तीनों पार्टियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तीन शिफ्ट में हो रही काम
ढिल्लों ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष ‘चुनाव सेल’ का गठन किया गया है। यह सेल तीन शिफ्टों में लगातार काम कर रही है ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
काले धन को रोकने के लिए टीम सक्रिय
वहीं, EOU के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि चुनाव के दौरान काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए भी टीम सक्रिय है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के एसपी से समन्वय किया जा रहा है। खान ने कहा कि हालांकि यह काम आयकर विभाग का भी दायरा है, लेकिन चुनाव के दौरान आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए EOU की टीम भी सतर्कता से काम कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट