Teachers Day : पटना में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 500 से अधिक शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Teachers Day : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पटना में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 5 सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया......पढ़िए आगे

Teachers Day : पटना में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह क
शिक्षकों को सम्मान - फोटो : VANDANA

PATNA : भाजपा विधान पार्षद नवल यादव की ओर से पटना के रविन्द्र भवन में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस की पूर्व दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दरअसल नवल यादव की ओर से हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। 

इस मौके पर एमएलसी नवल यादव ने कहा की आनेवाले समय में शिक्षकों की सारी परेशानियों को दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा की हमने सारी समस्याओं को सदन में उठाया है। इसके बाद सरकार के सामने उन मांगों को उठाते हैं। सरकार जब मांगों को नहीं सुनती है तो हम राजभवन मार्च से लेकर आन्दोलन करते हैं। 

जदयू एमएलसी विजेंद्र नारायण यादव ने कहा की शिक्षकों का काम केवल पढ़ाना है। आन्दोलन करना हमारा काम नहीं है। हम संघर्ष करने के लिए नहीं बने हैं।   

वहीँ जदयू एमएलसी डॉ संजीव कुमार ने कहा की कोई भी अधिकारी हो। उनको हमारी बातें सुननी ही होगी। चाहे वे तमिलनाडू से आये या कर्णाटक से। उनको हमारी बात माननी होगी। मौके पर जदयू एमएलसी डॉ संजीव कुमार, प्रो सुहेली मेहता, जदयू एम्एलए वीरेंदर नारायण यादव के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में बिहार बाल बैडमिन्टन संघ की अहम् भूमिका रही।  

वंदना शर्मा की रिपोर्ट