जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर झड़प, पुलिस की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर दो लोगों को किया गया डिटेन

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर झड़प, पुलिस की कई गाड़

Muzaffarpur - एक तरफ जमीनी विवाद सुलझाने को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन जिले के प्रत्येक थानों पर शनिवार को जनता दरबार लगती है ताकि ज्यादा से ज्यादा जमीनी विवाद के मामले का निष्पादन किया जा सके लेकिन जमीनी विवाद के मामले मुजफ्फरपुर में थमने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन जमीनी विवाद में खूनी झड़प देखने को मिलती है 

 वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता स्थित एयरटेल ऑफिस के समीप का है जहां आज एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मार पीट की वारदात हुई है। इस झड़प की सूचना जैसे ही मनियारी थाने की पुलिस को मिली मनियारी थाने की पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची साथ में एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मौके से जांच के बाद दो लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक सिंह ने जिस जमीन को पहले संगीता देवी से लिया था और फिर उसी जमीन को जमीन मालिक संगीता देवी ने दोबारा बीना देवी के हाथों बेच दिया जबकि उसे जमीन पर बने मकान में पहले से बीना देवी रह रही थी।  दाखिल खारिज होने के बाद दीपक सिंह लगातार बिना देवी को उस जमीन को खाली करने के लिए कह रहा था जबकि बिना देवी का कहना था कि वह भी उस जमीन का पैसा देकर रजिस्ट्री कराया हैं।

 जब मामला मनियारी थाने की पुलिस के संज्ञान में आया तो मनियारी थाने की पुलिस ने दीपक सिंह को कोर्ट जाने की सलाह दी थी लेकिन इसी बीच दीपक सिंह ने आज अहले सुबह जमीन पर पहुंच कर और फिर दूसरे पक्ष बीना देवी के साथ जम कर मारपीट कर दी।मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस और एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने लोगों को समझा बूझकर पहले मामला शांत कराया और फिर अब पूछताछ के लिए मौके से दो लोगों को डिटेन किया है फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है।

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा