PMCH में डॉक्टर और मृत मरीज के परिजन में मारपीट, OPD सेवा ठप
राजधानी स्थित सूबे के बड़े अस्पताल PMCH में बुधवार की सुबह एक बार फिर से डॉक्टरों और मृतक के परिजनों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दरअसल, मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों और मृतक के परिजनों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल ओपीडी (OPD) सेवा ठप कर दी.सुल्तानगंज महेंद्रू निवासी मृतक के बेटे, अमन सिंह ने बताया कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज के बाद तीन दिन पहले PMCH में भर्ती कराया गया था. बुधवार को जब उनकी हालत बिगड़ी और ईसीजी (ECG) हुई, तो उनकी बहन ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि वे एक बार फिर मरीज को देख लें, क्योंकि शरीर अभी भी गर्म था.
पीड़ित अमन सिंह ने आरोप लगाया कि इस अनुरोध पर डॉक्टर ने उनकी बहन को "बेवकूफ" कहकर संबोधित किया और उन्हें धक्का दिया. इसके बाद बहस मारपीट में बदल गई, जिसमें अमन सिंह ने यह भी दावा किया कि उनका आईफोन छीन लिया गया और मारपीट के दौरान उनके एक लाख रुपये गिर गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बचाकर बाहर निकाला.
इस मामले में, पीड़ित परिवार की ओर से पीरबहोर थाना के PMCH स्थित TOP में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. परिजनों का मेडिकल पटना के अरविंद हॉस्पिटल में कराया गया है। पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि PMCH की इमरजेंसी में लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है और उन्हें आवेदन मिल चुका है, जिसकी छानबीन की जा रही है. डॉक्टरों की ओपीडी सेवा ठप होने से अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.