Patna News:दीपावली पर पटना में अलर्ट मोड पर अग्निशमन दस्ता, हर चौराहे पर तैनाती, 5 मिनट में मदद पहुंचाने का दावा

Patna News: दीपों का त्योहार दीपावली जहाँ पूरे जोश और उल्लास से मनाया जा रहा है, वहीं पटना पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा और सतर्कता की पूरी तैयारी कर ली है।

Patna News:दीपावली पर पटना में अलर्ट मोड पर अग्निशमन दस्ता,
दीपावली पर पटना में अलर्ट मोड पर अग्निशमन दस्ता- फोटो : reporter

Patna News: दीपों का त्योहार दीपावली जहाँ पूरे जोश और उल्लास से मनाया जा रहा है, वहीं पटना पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा और सतर्कता की पूरी तैयारी कर ली है। ज़िले के हर मुख्य इलाके में फायर ब्रिगेड के दस्ते को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आकस्मिक अगलगी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अग्निशमन विभाग के अनुसार, पटना के बोरिंग रोड चौराहा, डाक बंगला चौराहा और कंकड़बाग चौराहा पर विशेष टीमें तैनात हैं। वहीं दानापुर में दो फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ, फुलवारी शरीफ में एक और पटना सिटी में तीन बड़ी गाड़ियाँ सतर्क मुद्रा में रखी गई हैं। इसके अलावा बाइक सवार फायर कर्मियों की एक विशेष टीम भी तैयार रखी गई है जो संकरे रास्तों और घनी बस्तियों में तेज़ी से पहुंच सके।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक छोटी अग्निशमन गाड़ियाँ और दर्जनों बाइक यूनिट पूरे पटना शहर में तैनात की गई हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं आग लगने की घटना घटे, तो तुरंत फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अग्निशमन डीआईजी ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं। दीपावली के दौरान किसी भी तरह की आगजनी या दुर्घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीमें 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाएंगी। जनता से अपील है कि घनी बस्तियों और कॉलोनियों में पटाखों का इस्तेमाल न करें और सुरक्षा मानकों का पालन करें।”

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दीपावली की रात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर रिहायशी इलाकों तक अग्निशमन का सघन नेटवर्क सक्रिय रहेगा। सभी टीमों को वायरलेस सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि नियंत्रण कक्ष से सीधी कमांड मिलते ही कार्रवाई की जा सके।

दीपावली की रात को देखते हुए पटना प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि खुशियों के त्योहार में किसी भी तरह की दुर्घटना का साया न पड़े। राजधानी पटना इस वक्त सुरक्षा और सतर्कता के दोहरे कवच में है — एक ओर दीपों की रोशनी, दूसरी ओर फायर फोर्स की निगरानी।

रिपोर्ट- अनिल कुमार