Bihar News: पटना के कदमकुआं थाना परिसर के पास लगी भीषण आग, धू-धूकर जलने लगी जब्त कारें, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना के कदमकुआं थामा परिसर के पास भीषण अगलगी की घटना घटी है। इस घटना में कई कारें धू-धूकर कर जल गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मोनिउल हक स्टेडियम परिसर में अस्थाई रूप से अवस्थित कदमकुआं थाना के मालखाने में भीषण आग लग गई। यह घटना गुरुवार तड़के सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जब मोनिउल हक स्टेडियम में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे।
अचानक धुआं देख लोगों में मचा हड़कंप
तभी अचानक मालखाने की ओर से धुआं उठता देख सभी लोग घबरा गए। तुरंत घटना की सूचना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई। कदमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार और अन्य पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस अगलगी की घटना में मालखाने में रखी दो जब्त कारें जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बिहार के कई थानों में जब्त वाहनों को खुले में या अस्थायी स्थानों पर रखा जाता है। जिससे इस तरह की घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसी मोनिउल हक स्टेडियम परिसर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के अस्थायी कार्यालय में भी आग लगी थी। जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था। वहीं, कदमकुआं थाना मालखाने में लगी आग के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट