Patna Crime- पटना के बोरिंग रोड इलाके में सरेशाम हुई कई राउंड फायरिंग, एडीजी के बॉडीगार्ड ने अपराधियों पर चलाई गोली, मचा हड़कंप

Patna Crime- पटना में बोरिंग रोड इलाके में सरेशाम गोलीबारी की घटना हुई है। इस दौरान एडीजी की बॉडीगार्ड ने गोलियां चलाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 Patna Crime- पटना के बोरिंग रोड इलाके में सरेशाम हुई कई राउ

 Patna - पटना अभी-अभी राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद अपराधी वहां से फरार  हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामला पटना के हड़ताली मोड और तीन मोहनी चौराहा के बीच बोरिंग रोड में ब्लैक रंग के बिना नंबर के स्कॉर्पियो  ने पहले बोलेनो में टक्कर मारी है. जिसके बाद दोनों गाड़ी चालकों के बीच शुरू हो गई। इस दौरान स्कॉर्पियो मालिक  ने अपनी पिस्टल निकाल ली और एक के बाद एक आठ राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकरइलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि घटना वाले उसी रास्ते से एडीजी लॉ आर्डर भी गुजर रहे थे।  उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एडीजी के बॉडीगार्ड ने भी गोलियां चलाई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार