who is khan sir wife - खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर आई सामने, खूबसूरती देख करने लगेंगे तारीफ, सेहरे में दिखे खान सर

who is khan sir wife - खान सर की शादी की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच अब उनकी पत्नी की तस्वीर भी सामने आ गई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

who is khan sir wife - खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर आई साम
पत्नी के साथ खान सर- फोटो : NEWS4NATION

Patna - लोकप्रिय शिक्षक और यू-ट्यूब पर सबसे बड़ी एजुकेशन  चैनल के संचालक खान सर शादी कर चुके हैं। यह खबर सामने आते ही हर कोई यह जानने को बेताब है कि खान सर की पत्नी कौन है और कैसी दिखती है। अब खान सर के प्रशंसकों का इंतजार खत्म  हो गया है।   खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर   सामने आ गई है। जिसमें खान सर भी   साथ में नजर आ रहे  हैं

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उनकी शादी  की है। जिसमें खान सर खुद सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं। वही उनकी पत्नी दुल्हन  बनी बेहद  खूबसूरत नजर आ रही है। शादी की तस्वीर सामने आने के बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं और नए जोड़े को बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि खान सर ने अपनी शादी की जानकारी उन्होंने अपने स्टूडेंट के बीच दी  है। साथ ही छात्रों को ग्रेंड रिसेप्शन भी देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है। वहीं बताया जा रहा  है कि दो जून को पटना में उनकी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन भी कराने की तैयारी चल रही है।