Railway News: दीवाली-छठ पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ और भगदड़ रोकने के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, जानिए क्या है पांच सूत्रीय योजना
Railway News: रेलवे ने त्याहारों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर पांच सूत्री योजना बनाई है। जिसके तहत स्टेशनों पर भीड़ और भगदड़ रोका जाएगा। रेलवे ने दीवाली-छठ को लेकर योजना बनाई है।

Railway News: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरु हो गया है। त्योंहारों में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलता है। घर से बाहर रह रहे लोग त्योहारों पर अपने घर लौटते हैं। ऐसे में रेलवे ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। रेलवे स्टेशनों पर बढ़ते भीड़ को लेकर रेलवे ने 5 सूत्रीय योजना बनाया है जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। इस बार दीवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने पांच सूत्रीय प्लान लागू करने का फैसला लिया है।
हादसे से सबक
ज्ञात हो कि, फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद रेलवे ने त्योहारों के दौरान ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई है। नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर सबसे ज्यादा दबाव रहता है। इस बार प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या सीमित रखने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे की पांच सूत्रीय योजना
1. विशेष रेलगाड़ियां – अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना जैसे प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
2. ट्रेनों के समय में बदलाव – पहले ज्यादातर विशेष ट्रेनें शाम से चलाई जाती थीं। इस बार इन्हें दिनभर अलग-अलग समय पर चलाया जाएगा, ताकि भीड़ एक साथ न बढ़े।
3. नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल – पहली बार त्योहारों पर पांच अतिरिक्त प्लेटफॉर्म इस्तेमाल होंगे। इनमें तीन शकूरबस्ती और दो आनंद विहार स्टेशन पर होंगे। सफदरजंग स्टेशन से भी क्लोन ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है।
4. विशेष ट्रेनें 50% तक बढ़ेंगी – दिल्ली डिवीजन से इस बार विशेष गाड़ियों की संख्या में 50% वृद्धि की जाएगी। साथ ही "ट्रेन ऑन डिमांड" की सुविधा भी मिलेगी।
5. होल्डिंग एरिया की व्यवस्था – नई दिल्ली स्टेशन पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां एक बार में 6 से 8 हजार यात्रियों को रखा जा सकेगा। अनारक्षित टिकटधारी यात्री पहले यहां रुकेंगे और ट्रेन का समय होने पर उन्हें प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा।
सुरक्षा व सुविधा पर जोर
योजना के क्रियान्वयन में अलग-अलग अधिकारियों की भूमिका तय कर दी गई है। रेलवे का कहना है कि इन कदमों से त्योहारों के समय न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि भगदड़ जैसी स्थिति से भी बचा जा सकेगा।