BIHAR CRIME - केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का फर्जी पीए बन पैसों की ठगी करनेवाला शातिर गिरफ्तार, पांच साल से थी पुलिस को तलाश

BIHAR CRIME - केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का फर्जी पीए बन लोगों से पैसों की ठगी करनेवाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ हत्या लूट के केस दर्ज हैं।

BIHAR CRIME - केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का फर्जी पीए बन पैसों

MUNGER - मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह का फर्जी पीए बनकर पैसों की ठगी करनेवाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर का नाम बबन सिंह बताया गया है। पुलिस के अनुसार बबन सिंह को पांच साल से पुलिस तलाश रही थी। 

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना में वर्ष 2019 में दर्ज मामले का नामजद आरोपित टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी ओंकारनाथ सिंह का पुत्र बबन सिंह अपने घर पर है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम पहुंची और घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापामारी की। यहां से आरोपित बबन सिंह को गिरफ्तार किया गया। 

पश्चिम बंगाल और झारखंड में हत्या लूट का केस

कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि बबन सिंह पर सिर्फ कोतवाली थाना में ही नहीं, बल्कि बिहार के अन्य कई थानों में भी मामला दर्ज है। पश्चिम बंगाल और झारखंड के थानों में भी मामले दर्ज है। बबन पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी सहित कई संज्ञेय मामला है।

Nsmch

 ललन सिंह का पीए बनकर करता था जालसाजी

केंद्रीय मंत्री का प्राइवेट पीए बन कर बमबम सिंह न सिर्फ अधिकारियों पर रोब जमाने व आम लोगों से नौकरी व ठेकेदारी दिलाने के नाम पर ठगी करने करता था। मुंगेर सर्किट हाउस में प्राइवेट पीए बन कर रहता था, यहां से ठगी का गिरोह संचालित करता था। कोतवाली थाने की पुलिस ने अगस्त 2019 में सर्किट हाउस में छापेमारी कर तथाकथित पीए बमबम सिंह को गिरफ्तार किया था।

बमबम बीएसएफ की नौकरी छोड़ कर ठगी करने का गिरोह बनाया था। पुलिस ने उस समय कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था।