Patna News : बेऊर जेल के पूर्व अधीक्षक पर होगी विभागीय कार्यवाही, आय से अधिक संपत्ति रखने का है मामला
Patna News : बेऊर जेल के पूर्व अधीक्षक पर विभागीय कार्यवाही होगी। आय से अधिक संपत्ति मामले में बेऊर जेल के पूर्व अधीक्षक पर कार्रवाई की जाएगा।

Patna News : पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के तत्कालीन अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गृह विभाग (कारा) ने निलंबित चल रहे जेल अधीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने को लेकर संकल्प जारी कर दिया है। जारी संकल्प के अनुसार, मुख्य जांच आयुक्त बिहार को इस कार्रवाई का संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक कारा महानिरीक्षक (प्रधान) को उपस्थापन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
विधु कुमार के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही
विभागीय कार्यवाही के तहत विधु कुमार के खिलाफ "प्रपत्र क" में लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और उनका पक्ष भी सुना जाएगा। उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने विधु कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्ट तरीके से लगभग 2.46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात वैध आय से कहीं अधिक है।
विधु कुमार को किया निलंबित
गौरतलब है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विधु कुमार को निलंबित कर दिया गया था। अब विभागीय कार्रवाई के तहत उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे। मालूम हो कि आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना के कारा अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर 4 जनवरी को छापेमारी की गयी थी। जिसमें आर्थिक अपराधी इकाई ने कई कागजात और सामान बरामद हुआ।
बंदियों से उगाहा जा रहा था पैसा
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई को यह सूचना प्राप्त हुई कि विधु कुमार, कारा अधीक्षक आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना के द्वारा कारा में बंद सामान्य बंदियों का शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न कराकर पैसे की उगाही की जा रही थी। साथ ही जेल में बंद दबंग बंदियों को अनुचित सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में उनसे भी अवैध उगाही की जा रही थी। लोक सेवक होते हुए विधु कुमार द्वारा इस माध्यम से अपने पूर्व के पदस्थापनों में भी अवैध रूप से काफी धनार्जन किया था।