Bihar Crime News : वैशाली में बाइक सवार बदमाशों ने की शख्स की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : वैशाली में बाइक सवार बदमाशों ने की शख्स क
गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या - फोटो : RISHABH

VAISHALI : जिले के महनार थाना क्षेत्र के नवापुर नारायण पंचायत के एक नंबर वार्ड में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना  महनार थाने की पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही महनार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में जुट गए। मृतक व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले 55 वर्षीय सुरेंद्र झा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र झा बाइक सवार होकर अपने घर मुजफ्फरपुर से अपने बेटी के यहां लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या एक में आ रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधी पीछा करते आए और ओवरटेक कर बाइक को रोका और गोली मार कर मौके से फरार हो गया। 

गोली लगते ही  सुरेंद्र झा की मौत मौके पर ही हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुरेंद्र झा अपने चचेरे समधी को  रुपए उधार दिए थे। रुपए के विवाद को लेकर सुरेंद्र झा की हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के असली वजहों का पता लगा रही है। 

पुलिस पता कर रही है कि पैसे के विवाद में हत्या हुई है।  या हत्या की कुछ और वजह है। महनार सीडीपीओ भी मौके पर पहुंचे हैं। और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। अपराधियों की भागने की दिशा में छापेमारी भी की जा रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट