Former IPS Shivdeep Lande: बिहार के सुपर कौप कहे जाने पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने सोशल मीडियो पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए कहा है कि उनके कहानी का एक अंक समाप्त हो गया है। वहीं दूसरे अंक का आगाज हो रहा है। शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि,"वो तो खुशबू है हवाओ में मिल जायेगा"। वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है अब जनसदरण से जुड़ने के लिए uniform की जरूरत नहीं है । नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़.....।
एक अंक संपन्न हुआ
शिपदीप लांडे ने कहा कि वर्दी हर युवा के मन का सपना होता है। लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। उन्होंने कहा कि अब वो जनसदरण से जुड़ना चाहते हैं इसके लिए उन्हें uniform की जरूरत नहीं है । शिपदीप ने आगे कहा है कि वो अब नौकरी से आगे निकल कर बिहार के आबो हवा में मिलने चाहते हैं। उन्होंने अपने पुलिस सेवा अपने जीवन के कहानी के एक अंक का अंत बताया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही उनके जीवन के दूसरे अंक का आगाज होगा।
4 फरवरी को दिया गया फेयरवेल
मालूम हो कि, बिहार के सुपरकॉप के नाम से चर्चित रहे पूर्व आईजी शिवदीप लांडे को 4 फरवरी को पुलिस मुख्यालय में फेयरवेल दिया गया । 2006 बैच के आईपीएस के नौकरी से इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उन्हें पुलिस सेवा से आखिरी विदाई दी गई। बता दें कि 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पिछले साल इस्तीफा देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। उन्हें बिहार के बेहतरीन आईपीएस में एक माना जाता था।
इस्तीफा हुआ स्वीकार
ऐसे में उनके इस्तीफे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उस समय वह पूर्णिया के आईजी थे। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की जगह पुलिस ट्रेनिंग का आईजी बना दिया। माना गया कि शिवदीप लांडे का इस्तीफा अब टल गया है। लेकिन इस साल 15 जनवरी को यह खबर आई कि राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद कुछ दिन पहले बिहार गृह मंत्रालय ने इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज