पटना में होली के उमंग के बीच दो परिवारों के बीच खुनी भिडंत, हसूली से महिला का गला काटा

पटना के फुलवारी में होली के अवसर पर दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई, इस दौरान हसूली से महिला का गला काटा हालात तनावपूर्ण, रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ पुलिस मौके पर मौजूद

पटना में होली के उमंग के बीच दो परिवारों के बीच खुनी भिडंत,
दो परिवारों के बीच खुनी भिडंत- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में होली के उमंग के बीच दो परिवार में खूनी भिड़ंत  हो गयी. घटना में फुलवारी थाना क्षेत्र के गोणपुरा बाजार में उस वक्त भारी अफ़रा तफरी  माहौल हो गया  जब दो परिवार के बीच मारपीट  के बाद अचानक विवाद मैं खूनी रूप ले लिया इस विवाद में भैंसुर ने महिला के गले पर हसूली से वार कर दिया जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई. खून लथपथ  महिला को आनंन फानन लोग पटना एम्स लेकर गए जहां चिंताजनक हालत में उसका इलाज किया जा रहा है. घटाना  दो परिवार के बीच आपसी जमीनी विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. सूचना मिलने ही मौके पर भारी संख्या में फुलवारी शरीफ व जानीपुर थाना पुलिस टीम पहुंच गयी और छानबीन में जुट गई. घटना के बाद  इलाके में तनाव का माहौल हो गया जिसे नियंत्रित करने में पुलिस टीम जुटी हुई है.


बताया जाता है कि राकेश चौधरी और सुरेंद्र चौधरी  दोनों आपस में भाई हैं. दोनों भाई के परिवार के बीच आपसी जमीन का विवाद था होली के त्यौहार के बीच ही दोनों परिवार में किसी बात को लेकर मारपीट विवाद हो रहा था इस बीच सुरेंद्र चौधरी गुस्से में आकर हसूली से राकेश चौधरी की पत्नी के गले पर वार कर दिया जिससे उसकी पत्नी का गला कट गया.खून से लथपथ महिला वहीं गिरकर  छटपटाने  लगी.उसके बाद वहां भारी अपरा तफरी का माहौल हो गया. भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और हमलावर को खडेद कर पकड़ना चाहाः  लेकिन वह फरार हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में चुनाव का माहौल है बड़ी संख्या में पुलिस टीम वहां  छावनी बनाकर हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए जुटी हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं वहां सड़क पर उतरकर ह हंगामा कर रही है और अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से भीड़ गए. फुलवारी शरीफ जानी पुर थाना पुलिस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पहुंच गई है और हालात को काबू में किया जा रहा है.

NIHER