LATEST NEWS

Republic Day 2025: तेजस्वी यादव के आवास पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया झंडोत्तोलन, खाई जलेबी, पटना में मौजूद नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष

Republic Day 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने झंडोत्तोलन किया।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav hoisted the flag at Tejashwi residence - फोटो : News4Nation

Republic Day 2025: देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 2025 यानी आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग पर ध्वजारोहण किया, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तिरंगा फहराया। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में मौजूद नहीं है। जिसके कारण नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पूर्व मंत्री और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने झंडोत्तोलन किया। तेज प्रताप यादव ने झंडोत्तोलन कर जलेबी भी खाया।   

तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। जिसके कारण वो पटना में मौजूद नहीं है। तेजस्वी के गैरमौजूदगी में तेज प्रताप यादव ने नेता प्रतिपक्ष के आवास पर झंडोत्तोलन किया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष पटना में मौजूद नहीं थे। जिसके कारण वो पटना के गांधी मैदान में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। गांधी मैदान में बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks