LATEST NEWS

Anant singh vs Sonu Monu: DGP विनय कुमार सख्त,अनंत सिंह व सोनू मोनू के गांव में हथियारों का जखीरा,किसके पास कितने हथियार,समर्थकों पर भी नजर..जांच शुरू

मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और विरोधी गुट के बीच फायरिंग के मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कई नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

Anant singh vs Sonu Monu: DGP विनय कुमार सख्त,अनंत सिंह व सोनू मोनू के गांव में हथियारों का जखीरा,किसके पास कितने हथियार,समर्थकों पर भी नजर..जांच शुरू
पटना मोकामा फायरिंग- फोटो : social media

Patna Mokama Anant Singh firing: पटना के मोकामा स्थित नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और विरोधी गुट के सोनू-मोनू के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद 7 नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन एसटीएफ के साथ मिलकर कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस अभियान

घटना में नामजद आरोपियों में सोनू के भाई मोनू, टीटू धमाका, सौरभ कुमार, विपुल कुमार, दिलीप सिंह, कन्हैया कुमार, और गौतम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

अवैध हथियारों का इस्तेमाल: एके-47 फायरिंग की जांच

सूत्रों के अनुसार, फायरिंग में अवैध हथियारों के साथ एके-47 का भी इस्तेमाल हुआ है। पुलिस अब गांवों में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इलाके में किसके पास लाइसेंसी हथियार हैं और वे कहां हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती एके-47, देसी पिस्टल, कट्टा, और अन्य हथियारों की बरामदगी है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

मोकामा, बाढ़, मुंगेर, लखीसराय, और बड़हिया समेत कई इलाकों में पुलिस ने एसटीएफ के साथ छापेमारी की है। इस दौरान मोनू की बहन के ठिकाने पर भी दबिश दी गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम अवैध हथियारों की बरामदगी और इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करना है।

जेल में बंद हैं प्रमुख आरोपी

इस घटना से जुड़े प्रमुख आरोपी, जैसे पूर्व विधायक अनंत सिंह, सोनू कुमार, और रौशन कुमार, पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस अब इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों को पकड़ने और इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास में जुटी है।

Editor's Picks