bihar Ias Transfer - बिहार के चार आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

bihar Ias Transfer - चुनाव से पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने चार आईएएस और एक आईएफएस का ट्रांसफर किया है। जिसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

bihar Ias Transfer - बिहार के चार आईएएस अधिकारियों को मिली न

Patna - सामान्य   प्रशासन विभाग ने चार आईएएस  को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको लेकर सोमवार देर शाम   नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन चार आईएएस का ट्रांसफर किया गया है। उनमें कंवल तनुज, डा. जितेंद्र गुप्ता, कृष्ण चंद्र गुप्ता और निशांत सिहारा  के नाम शामिल है।

2010 बैच के आईएएस कंवल तनुज फिलहाल लघु जल संसाधन विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिन्हें अब योजना एवं विकास विभाग का सचिव बना  दिया गया है. 

इसी तरह 2013 बैच के आईएएस डा. जितेंद्र गुप्ता बिहार राज्य  योजना पार्षद के संयुक्त सचिव थे, अब उन्हें वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

जबकि 2023 बैच के आईएएस कृष्ण चंद्र गुप्ता को ट्रेनिंग के  बाद गृह विभाग में विशेष  कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी  सौंपी   गई है। वहीं 2022 बैच के निशांत सिहारा सामान्य प्रशासन में योगदान देने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में ही विशेष कार्य  पदाधिकारी बनाया गया है। 

वहीं भारतीय वन सेवा के 2007 बैच के आलोक कुमार की पर्यावरण विभाग में वापसी  हो गई है। वह इससे पहले श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव थे, जहां से उन्होंने त्याग कर दिया था।