Bihar assembly election - नीतीश सरकार के चार मंत्रियों को मिला जदयू का टिकट, शिवहर से हटाकर इस सीट से चेतन आनंद को मिला मौका

Bihar assembly election - नीतीश सरकार के चार मंत्रियों को जदयू ने पार्टी का सिंबल दिया है। इसके साथ ही शिवहर से राजद के विधायक रहे चेतन आनंद को भी पार्टी ने मौका दिया है।

Bihar assembly election -  नीतीश सरकार के चार मंत्रियों को म

Patna - शिवहर से हटाकर चेतन आनंद को इस सीट से जदयू ने दिया मौकाजदयू ने आज 57 कैंडिडेट की लिस्ट जारी करने के बाद फिर कुछ कैंडिडेट को सिंबल दिया है। जिसमें सबसे नीतीश सरकार में 4 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। इसके साथ राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए चेतन आनंद को भी पार्टी ने सिंबल  दिया है।

जिन चार मंत्रियों को जदयू का सिंबल दिया गया है, उनमें मंत्री जयंतराज को अमरपुर, जमाखान को चैनपुर, शिला मंडल को फुलपरास से टिकट दिया गया है। इसके अलावा 2020 में चकाई से निर्दलीय विधायक और पांच साल तक बिहार सरकार में मंत्री रहे सुमित सिंह को चकाई से पार्टी का टिकट दिया गया है। 

चेतन आनंद को मिला टिकट

जदयू की पहली लिस्ट में चेतन आनंद को शिवहर से मौका नहीं दिया गया था। अब पार्टी ने उन्हें शिवहर  से हटाकर औरंगबाद जिले के नबीनगर से टिकट दिया गया है। नबीनगर से खास बात यह है कि चेतन की मां भी यहां से चुनाव लड़ चुकी  हैं।