Patna Crime News: बेऊर जेल में पटना के सबसे बड़े कुख्यात की मौज, बेड पर मिले चार स्मार्ट फोन, अब सेल में बंद किया, जांच कमिटी गठित..
Patna Crime News: पटना के बेऊर जेल में कुख्यात अपराधी के द्वारा स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्मार्ट फोन से ही अपराधी जेल के अंदर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Patna Crime News: पटना के बेऊर जेल में कुख्यात अपराधियों की मौज है। जेल में बंद अपराधी आराम से जेल में स्मार्ट फोन चला रहे हैं। स्मार्ट फोन से वो जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। बेऊर जेल में बंद अपराधियों के पास से पुलिस ने चार स्मार्ट फोन बरामद किया है। दरअसल, आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के गोदावरी वार्ड में जेल प्रशासन ने अचानक छापेमारी की। जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। नाला रोड के कुख्यात अपराधी रवि गोप के बेड से एक साथ चार स्मार्टफोन और दो चार्जर बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि सभी मोबाइल वही उसके बेड पर रखे हुए थे। बेउर जेल में यह पहली बार है जब किसी एक कैदी के पास से चार स्मार्टफोन एक साथ मिले हैं।
2 घंटे तक चली छापेमारी
जानकारी अनुसार जेल प्रशासन ने कुख्यात रवि गोप के वार्ड में 2 घंटे तक जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि, रवि गोप इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से अपने गिरोह के सदस्यों से संपर्क में रहता था और जेल के भीतर से ही आपराधिक घटनाओं की साजिश रच रहा था। प्रभारी मुख्य उच्च कक्षपाल गिरीज यादव की लिखित शिकायत के आधार पर बेउर थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल उसे हाई सिक्योरिटी सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
जेल से ही अपराधियों के संपर्क में था रवि गोप
जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पटना सिटी में हुई आपराधिक वारदातों में पकड़े गए अपराधियों से जब्त मोबाइल की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि रवि गोप जेल से ही उन अपराधियों के संपर्क में था। पुलिस की सूचना पर सक्रिय हुए जेल प्रशासन ने रविवार दोपहर गोदवारी खंड स्थित रवि गोप के वार्ड में सघन छापेमारी की। बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन अपराधियों के संपर्क में था, किन घटनाओं की योजना बना रहा था और किससे रंगदारी की मांग की जा रही थी।
सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार-चार स्मार्टफोन आखिरकार रवि गोप के वार्ड तक पहुंचे कैसे? क्या इसमें जेलकर्मियों की मिलीभगत थी या किसी बाहरी व्यक्ति की मदद ली गई? बताया जा रहा है कि रवि गोप को आखिरी बार 2 अप्रैल को सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। अब जांच कमेटी यह भी पता लगाएगी कि कहीं मोबाइल उसे कोर्ट में ही तो नहीं सौंपा गया।
2022 में गिरफ्तार हुआ था रवि गोप
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में एसटीएफ ने रवि गोप को नागपुर से गिरफ्तार किया था। उस वक्त उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह 16 वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर पटना के कदमकुआं, पीरबहोर और फुलवारीशरीफ थानों में कुल 16 एफआईआर दर्ज हैं। वह बीजेपी नेता क्रांति, संग्राम सिंह और अशोक गुप्ता हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों में आरोपी है।