Rajendra Setu : राजेंद्र सेतु पर 10 अप्रैल को वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, उत्तर और दक्षिण बिहार में जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल

पटना जिले के मोकामा में गंगा नदी पर वर्ष 1959 में बने राजेंद्र सेतु पर 10 अप्रैल को वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. राजेंद्र सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर यह बंदी रहेगी.

Rajendra Setu
Rajendra Setu- फोटो : news4nation

Rajendra Setu :  उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने बिहार के सबसे पुराने पुल राजेंद्र सेतु पर 10 अप्रैल को वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. पटना जिले के मोकामा में स्थित राजेंद्र सेतु पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर  10 अप्रैल की रात 10 बजे से अगली सुबह यानी 11 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पुल पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. पुल के मरम्मत कार्य में लगी एजेंसी के अनुसार  राजेंद्र सेतु के स्पान संख्या 12 के ढलाई की वजह से पुल पूरी तरह से बंद रहेगा. 


पुल के करीब 10 घंटे तक बंद रहने के दौरान पटना, बेगूसराय और लखीसराय के रास्ते विभिन्न जिलों को राजेंद्र सेतु को पार कर आने जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. दरअसल, राजेंद्र सेतु के रास्ते उत्तर बिहार से पूर्वोत्तर भारत तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरती है. ऐसे में हर दिन इस पुल से हजारों वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन यहां तक चल रहे निर्माण कार्य के कारण अब 10 अप्रैल की रात 10 बजे से अगली सुबह यानी 11 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पुल पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.


अपातकालीन वाहन को अनुमति 

राजेंद्र सेतु 10 अप्रैल की रात 10 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक वाहनों के आवागमन बंद रहने के दौरान आपातकालीन वाहनों का परिचालन होता रहेगा. एम्बुलेंस जैसे आपात सेवा वाले वाहनों को विशेष परिस्थितियों में आने-जाने की अनुमति होगी. हालांकि इसके अतिरिक्त न तो भारी वाहन और ना ही मंझोले और छोटे वाहनों का आवागमन होगा. यहां तक कि दोपहिया वाहन का परिचालन भी नहीं होगा. 

Nsmch


1959 में बना राजेद्र सेतु 

मोकामा में गंगा नदी पर बिहार का पहला रेल सह सड़क पुल राजेंद्र सेतु का उद्घाटन 1959 में हुआ था. उस समय पुल पर वाहन क्षमता करीब 16 टन थी. बाद में इसकी वाहन क्षमता करीब 32 टन हो गयी. वहीं हाल के वर्षों में राजेंद्र सेतु पर सड़क मार्ग में कई प्रकार की परेशानी आई. पिछले कई महीने से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. अब करीब 10 घंटे पुल बंद होने से यात्रियों, माल ढुलाई और स्थानीय निवासियों को असुविधा हो सकती है.


नए पुल निर्माण की प्रगति

राजेंद्र सेतु के पश्चिम में रेलवे का नया पुल और पूर्व में सड़क का नया पुल निर्माणाधीन है। दोनों पुलों के निर्माण से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच यातायात में सुधार होगा। मौजूदा पुल के संकीर्ण और पुराने होने के कारण अक्सर जाम और मरम्मत की समस्या बनी रहती है। नए पुलों के बन जाने के बाद यात्रियों को पटना या अन्य शहरों के लंबे मार्ग का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।