पटना में मोबाइल चोरी कर नेपाल में करते थे सौदा, पुलिस हाईप्रोफाइल इलाके ने पूरे गिरोह को दबोचा

पटना में मोबाइल चोरी कर नेपाल में करते थे सौदा, पुलिस हाईप्र

Patna - राजधानी में झपट्टा मार गिरोह का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने किया है। जिसमें कुल 15 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।। इनके पास से 26 मोबाइल, एक एप्पल का टैब,3 कार एवं 2 मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है।

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि 09.10.2025 को रात्रि में सचिवालय थाना क्षेत्र के बेहद पॉश इलाके स्टैंड रोड पर मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा 01 व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर भाग जाने की  सूचना प्राप्त हुई थी। 

प्राप्त सूचना के आलोक में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई के परिणामस्वरूप कांड का सफल उद्भेदन करते हुए झपट्टामार गिरोह के कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 26 मोबाइल फोन, 03 कार, 02 मोटरसाइकिल एवं 01 आईपैड बरामद किए गए हैं।

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिद्धार्थ पटना के कई इलाकों में झपटमार गिरोह के सदस्यों से मोबाइल को लिया करता था इसके गैंग में लगभग 15 सदस्य फिलहाल गिरफ्त में आया है। पूछताछ में सिद्धार्थ ने राज उगलते हुए बताया कि झपटमारी के मोबाइलों को इकट्ठा कर नेपाल ले जाकर औने पौने दामों में बेच दिया करते है । 

गिरफ्तार अभियुक्त में दुकानदार भी शामिल है जो छिनतई के मोबाइल खरीदा करते थे ।मिली जानकारी के अनुसार झपटमारी गिरोह के सदस्य पुलिस की निगाह से बचने के लिए पटना के महंगे होटलों में कमरा बुक किया करते थे और उस इलाके में कांड कर वापस जगह बदल लिया करते थे 

पटना से अनिल की रिपोर्ट