मानवता की सेवा को समर्पित गौरव राय और टीम का सराहनीय कदम, बगहा में होनहार छात्र को साइकिल भेंट

"मानवता की सेवा और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने' का लक्ष्य रखने वाले गौरव राय की पहल पर बगहा में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा एक छात्र को साइकिल भेंट की गई

Gaurav Rai

Bihar News: बगहा अनुमंडल मुख्यालय में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार के करकमलों से स्थानीय होनहार छात्र निरंजन को एक साइकिल भेंट की गई। इस अवसर पर राजीव कुमार ने बताया कि समाज में जरूरतमंदों की पहचान कर उनकी सहायता करना एक प्रेरणादायक कार्य है, और यह कार्य "ऑक्सीजन मैन" के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय व उनके सहयोगियों द्वारा लगातार किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निरंजन एक मेधावी छात्र है, और अब साइकिल मिलने से उसकी पढ़ाई में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। 


गौरव राय ने जानकारी दी कि उन्हें जब इस छात्र की आवश्यकता का पता चला, तो उन्होंने इसे छोटे भाई समान मानकर पीएनबी मुंबई में कार्यरत अधिकारी अभिषेक पटनी से बात की। अभिषेक पाटनी के सहयोग से यह साइकिल छात्र को प्रदान की गई।


गौरव राय ने बताया कि उनके पास कोई एनजीओ नहीं है, बल्कि 200 लोगों का एक राष्ट्रव्यापी समूह है, जो अलग-अलग राज्यों में रहते हुए भी मानवता की सेवा को अपना उद्देश्य बनाए हुए हैं। अब तक इस समूह द्वारा 307 जरूरतमंदों को साइकिल, 235 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीनें, और 135 स्कूल-कॉलेजों में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीनें निःशुल्क लगवाई गई हैं।


सिवान जिले के भगवानपुर ब्लॉक के सुघड़ी गांव निवासी और पटना में रह रहे गौरव राय एक निजी कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) हैं। वे अब तक 103 बार रक्तदान कर चुके हैं और 279 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं। उनका एक ही उद्देश्य है – "मानवता की सेवा और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना।"