गौरव राय की महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने की मुहिम से लाभान्वित हुई रोहतास की छात्राएं, सिलाई मशीन देकर किया सशक्त
सामाजिक सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पटना के 'ऑक्सीजन मैन' गौरव राय ने रोहतास में IIT की छात्राओं को सिलाई मशीन बांटा.

Bihar News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान करने की पहल करने वाले पटना के गौरव राय ने शनिवार को रोहतास में एक और बड़ी पहल की. उन्होंने रोहतास जिला अंतर्गत तिलौथू प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सरस्वती आई टी आई परिसर में दो छात्राओं को सिलाई मशीन दिया गया। ये छात्राएँ इस परिसर में आई टी आई द्वारा संचालित किए जा रहे सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त की हुई हैं।
गौरव राय ने बताया कि आज के कार्यक्रम में ममता कुमारी नवारा और निशा कुमारी बाबूगंज की रहने वाली दोनों छात्राओं को सिलाई मशीन और पाँच छात्राओं को कैची दिया गया। उन्होंनेबताया कि उनके बड़े भाई अरुण मरोड़िया और उनके साले साहब ने दो सिलाई मशीनों का इंतजाम किया। इस कार्यक्रम का संचालन इस संस्थान के प्राचार्य विष्णु कुमार ने किया। इस अवसर पर सुशील कुमार संस्थान के अध्यक्ष और बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य और सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
गौरव राय ने बताया कि सामाजिक सहयोग या अपने स्तर पर हरेक बैच में उत्तीर्ण छात्राओं के लिए स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन का इंतज़ाम कर रहें हैं ताकि ये सीख कर आत्मनिर्भर बनें। प्राचार्य विष्णु ने बताया की गौरव राय के द्वारा इस संस्थान को पहले भी सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा चुका है।
इस अवसर पर गौरव राय ने अपने खर्चे से इस संस्थान से पास आउट तीन महिलाओं को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण दिलवाने का वादा किया ताकि ये आत्मनिर्भर और अपने लिए स्वरोजगार का सृजन कर सके। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में महिलाए मौजूद थी ।