सामाजिक सरोकारों की मिसाल, गौरव राय की पहल से महिलाओं को मिल रहा रोजगार

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल के तहत पटना के ऑक्सीजन मैन गौरव राय की पहल पर बगहा की महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई.

Gaurav Rai
Gaurav Rai - फोटो : news4nation

Bihar News : पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल अंतर्गत भैरोगंज गांव की मीरा देवी के लिए 19 सितम्बर का दिन नई उम्मीद लेकर आया। चुनौतियों से जूझ रही मीरा देवी को सिलाई मशीन प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जयेश मंगलम सिंह ने गांव पहुंचकर सिलाई मशीन सौंपते हुए बताया कि यह कार्य गौरव राय और उनके साथियों की सामूहिक पहल का परिणाम है।


जयेश सिंह ने बताया कि मीरा देवी के पारिवारिक हालात की जानकारी उन्होंने पटना के गौरव राय को दी थी। गौरव राय ने तुरंत ही अपने पूर्ववर्ती छात्र समूह के माध्यम से सहायता की अपील की। गौरव राय स्वयं एक निजी कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत हैं, और सामाजिक सरोकारों को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं।


गौरव राय ने जानकारी दी कि सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च विद्यालय, पटना के पूर्ववर्ती छात्र—संजय कुमार, संतोष कुमार, शरद कुमार, रंजन ऋतुराज और आनंद शर्मा—ने इस पहल में सहयोग करते हुए मीरा देवी के लिए सिलाई मशीन की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि यह पहल किसी एनजीओ के माध्यम से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से की जाती है।


अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में 249 सिलाई मशीनें, 308 साइकिल और 141 स्कूल-कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें वितरित की जा चुकी हैं। गौरव राय ने कहा कि "स्वस्थ बेटियां ही सुरक्षित बेटियां हैं," और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।


उन्होंने बताया कि जल्द ही 25 और सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन, माता-पिता की सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर ऐसे जरूरतमंदों की मदद कर इस अभियान का हिस्सा बनें। इस अवसर पर गांव के भुवनेश्वर मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, राहुल गौंड, सतेंद्र ठाकुर, अंबिका बैठा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।