Bihar News : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, बिहार के समग्र विकास पर की चर्चा
Bihar News : बिहार नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने बिहार के समग्र विकास को लेकर चर्चा की......पढ़िए आगे

PATNA : पटना में आज बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ ‘छोटू सिंह’ ने राज्यपाल एवं परिषद के मुख्य संरक्षक आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से शिष्टाचार भेंट की। सिंह ने राज्यपाल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मिलित तैल-चित्र का ससम्मान भेंट कर अभिनंदन किया। सिंह ने बताया कि इस अवसर पर उनके साथ एक सर्वधर्म प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जद(यू) नेता तारिक रहमान ‘बॉबी’, समाजसेवी जगजीवन सिंह, डॉन बॉस्को स्कूल के निदेशक एंटोनी डिसूज़ा, जद(यू) नेता अमर सिंह, पंकज पटेल सहित भोजपुर ज़िले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक शामिल थे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सभी आगंतुकों का सौहार्दपूर्वक स्वागत किया और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
शिष्टाचार भेंट के संबंध में सिंह ने अवगत कराया कि उन्होंने राज्यपाल के समक्ष बिहार के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की और विशेष रूप से भोजपुर तथा बड़हरा क्षेत्र में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोज़गार के अवसरों के विस्तार से संबंधित प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विभागीय समन्वय व त्वरित क्रियान्वयन पर भी जोर दिया गया।
इस दौरान सिंह ने हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित भोजपुर के परिवारों तक शीघ्र राहत पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सहायता वितरण, प्रभावित परिवारों की पहचान और पारदर्शी मॉनिटरिंग की व्यवस्था पर निरंतर कार्य किया गया, जिससे प्रभावितों को समय पर लाभ उपलब्ध हो सका। सिंह ने कहा कि राज्यपाल ने प्रदेश की विकास यात्रा में जन-भागीदारी और सामाजिक संगठनों की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि नागरिक परिषद लोकहित के कार्यों में इसी प्रकार सक्रिय एवं परिणामोन्मुखी सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने विधि-व्यवस्था, सेवा-प्रदाय और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक समयबद्ध पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों से सतत संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।
भेंट के उपरांत सिंह ने कहा कि वे स्वयं तथा उनके साथ उपस्थित सर्वधर्म प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के स्नेहपूर्ण व्यवहार एवं दिए गए सम्मान से अभिभूत हुए। प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि राज्य के सर्वांगीण विकास, सामाजिक सौहार्द और आपदा-प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु परिषद, राज्य सरकार और राजभवन के बीच रचनात्मक सहयोग भविष्य में और अधिक सशक्त होगा।