Bihar News: गिरधर कुमार ने UGC-NET JRF में 99.39 फीसदी अंक लाकर रच दिया इतिहास, गांव में दौड़ी खुशी की लहर

PATNA : जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत जरखा गांव के होनहार छात्र गिरधर कुमार ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के दम पर UGC-NET JRF परीक्षा में 99.39 परसेंटाइल अंक लाकर गांव, पंचायत और प्रखंड का नाम रौशन किया है। गिरधर, पंचायत के वर्तमान सरपंच ब्रिज मोहन साव के पुत्र हैं। गिरधर ने अपने तीसरे प्रयास में इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई। उन्होंने पहले ही तीन बार UGC-NET की पात्रता प्राप्त की थी, लेकिन इस बार उन्होंने JRF की योग्यता भी हासिल की। उन्होंने MA की पढ़ाई केंद्रीय विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ पूरी की थी।
गिरधर कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई और माध्यमिक और इंटर नवोदय विद्यालय बिकम से। उन्होंने उच्च शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर, जहां वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे।
गिरधर की इस सफलता पर जरखा गांव में जश्न का माहौल है। बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर तरफ गर्व, प्रेरणा और आभार की बातें हो रही हैं। गिरधर के पिता ब्रिज मोहन साव ने कहा कि गिरधर बचपन से ही मेहनती और पढ़ाई में तेज था। उसने हमेशा कुछ बड़ा करने का सपना देखा था और आज वो साकार हुआ। हम सब गर्वित हैं।”
गिरधर की सफलता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और राजनीतिक नेताओं ने ढेर सारी बधाइयां दीं हैं।
रिपोर्ट- अमलेश कुमार