IPS Promotion: बिहार कैडर के 3 IPS जितेन्द्र, अमित और अनुपमा को मिला प्रमोशन का तोहफा,DG पद के लिए एन्पैनल

IPS Promotion: बिहार कैडर के 3 IPS जितेन्द्र, अमित और अनुपमा
बिहार कैडर के 3 IPS जितेन्द्र, अमित और अनुपमा को मिला प्रमोशन का तोहफा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: भारत सरकार ने देश भर के 93-94 बैच के कुल 35 आईपीएस को प्रमोशन का तौहफा दिया है. दरअसल केंद्र सरकार गृह विभाग ने इन सबो को DG पद पर इन्पैनल किया है. इस लिस्ट में बिहार कैडर के भी तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय पैनल में डीजी (पुलिस महानिदेशक) का दर्जा दिया है। इनमें 1993 बैच के आईपीएस जितेंद्र कुमार के साथ 1994 बैच के अमित कुमार और अनुपमा निलेकर चंद्रा शामिल हैं। 


DG पद पर इन्पैनल हुए अमित कुमार और अनुपमा निलेकर चंद्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 

बिहार सरकार ने जितेंद्र कुमार को एक अगस्त 2025 के प्रभाव से डीजी रैंक में प्रोन्नति भी दी है। प्रोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है।