Gopal Khemka Murder: बेऊर जेल में छापेमारी में क्या क्या मिला, किस गुंडे ने कराई मर्डर? किस पर है शक? जानिए सब कुछ

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका मर्डर केस का सुराग बेऊर जेल से जुड़ता हुआ मिल रहा है। बीते दिन 15 थाने की पुलिस बेऊर जेल पहुंची और छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को कई संदिग्ध सामान मिले..

Gopal Khemka Murder
Gopal Khemka Murder- फोटो : social media

Gopal Khemka Murder: बिहार के चर्चित उद्योगपति और बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। हालांकि अब तक हत्यारे का कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। शनिवार को एसआईटी ने पटना के बेऊर जेल में छापेमारी कर वहां बंद कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि जमीन विवाद में गोपाल खेमका की हत्या हुई है जिसके कारण पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है।

एसआईटी की टीम कर रही जांच 

पटना की सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में दो डीएसपी, एक एएसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक दारोगा और टेक्निकल सेल की टीम शामिल है। शनिवार सुबह रेंज आईजी जीतेंद्र राणा, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस को वहां से एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद हुई है। 

बेऊर जेल में क्या क्या मिला?

जांच के दौरान एसआईटी ने पटना समेत कई जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, खेमका हत्याकांड की कड़ियां बेऊर जेल से भी जुड़ रही हैं। इसी क्रम में जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी समेत करीब आधा दर्जन कैदियों से पूछताछ की गई। एक कुख्यात को विशेष सेल में बंद कर दिया गया है। वहीं जेल के विभिन्न वार्डों से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक डाटा केबल, कागज पर लिखा मोबाइल नंबर और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से पूछताछ की गई। पुलिस को शक है हत्या उसी के गिरोह ने कराई है। उससे 20 मिनट तक पूछताछ हुई। गोपाल खेमका के छोटे बेटे डॉ. गौरव खेमका के बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उद्योगपति खेमका की हत्या का वीडियो कटारुका निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में दिख रहा है कि गोपाल खेमका खुद गाड़ी चलाते हुए अपने घर पहुंचे। उनकी कार के पीछे उसी अपार्टमेंट में रहने वाले अंकित चौधरी और उनकी पत्नी की कार भी आई। जैसे ही खेमका गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे हेलमेट लगाए एक अपराधी दाईं ओर से आया और उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही खेमका गाड़ी में ही गिर पड़े। इसके बाद शूटर स्कूटी स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया।

सीएम नीतीश की सख्त हिदायत 

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अपराध करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अब पुलिस इस हाईप्रोफाइल केस में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। पुलिस ने साफ कहा है कि अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी का एनकाउंटर होगा।