HAJIPUR - हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के हसतागंज ओपी क्षेत्र बाला दास घाट स्थित विवाह भवन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ओपी अध्यक्ष के द्वारा लिखित आवेदन देकर हाजीपुर के नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मौके से पुलिस के द्वारा चार खोखा बरामद किया गया है।
हसतागंज ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा है। सुबह में सूचना प्राप्त हुई कि श्री बालाजी वाटिका विवाह भवन बालादास घाट के कैम्पस में रात्री में शादी समारोह में आयोजित कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग किया गया है। वहाँ पर गोली का खोखा गिरा हुआ है। इस आश्य का सूचना अपने वरिय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन में थाना के पुलिस पदाधिकारी पी०टी०सी० अनेश कुमार चंदन कुमार के साथ उपरोक्त बताये स्थान पर पहुँचा तो देखा कि श्री बालाजी वाटिका विवाह भवन के कैम्पस में जहाँ तहाँ गोली का खोखा गिरा हुआ है। गोली का चार खोखा गिरा हुआ है जिसमें से प्रत्येक के पेदी पर 7.65 kf अंकित हैं। जिसको विधिवत् जप्तीसूची बना कर जप्त किया और नगर थाना में FIR दर्ज कराया गया है।
वहीं पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद विवाह भवन के मालिक एवं वर वधू पक्ष के तमाम लोगों से पूछताछ भी पुलिस ने किया है। वही विवाह भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है और हवाई फायरिंग में शामिल तमाम लोगों की पहचान कर उस पर पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है।
पुलिस को दें हर कार्यक्रम की सूचना
विवाह भवन के मालिक को पुलिस के द्वारा हिदायत दिया गया है कि विवाह भवन में होने वाले किसी भी कार्यक्रम से पहले पुलिस को सूचना दे एवं वर वधू पक्ष के सहमति पत्र को भी समर्पित किया जाए। किसी भी प्रकार का विवाह भवन में हवाई फायरिंग नहीं करना है।
REPORT - RISHAV KUMAR