Bihar Milk Product: जीएसटी दरों में कमी का दिखा असर! बिहार में सुधा ब्रांड के दूध और दुग्ध उत्पादों के दाम घटे
Bihar Milk Product: जीएसटी परिषद के निर्णय के बाद कॉम्फेड ने सुधा दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। मक्खन, पनीर, दूध और घी के नए दाम उपभोक्ताओं को राहत देंगे।

Bihar Milk Product: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 3 सितंबर को कुछ दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की गई। इस फैसले के बाद बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड यानी कॉम्फेड ने सुधा ब्रांड के दूध और दुग्ध उत्पादों के दाम घटाने का ऐलान किया। नई दरें 22 सितंबर से लागू हो चुकी हैं और उपभोक्ताओं को इनका सीधा लाभ मिलेगा।
मक्खन की नई कीमतें
सुधा ब्रांड के मक्खन के दामों में मामूली कटौती की गई है। अब पचास ग्राम पैक तीस एक रुपये में मिलेगा जबकि सौ ग्राम पैक की कीमत पचपन रुपये तय की गई है। पांच सौ ग्राम पैक की कीमत घटकर दो सौ सत्तर रुपये हो गई है। मक्खन का इस्तेमाल घरों और होटलों में अधिक होता है इसलिए उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा होगा।
पनीर पर राहत
सुधा पनीर की दरों में भी कमी की गई है। सौ ग्राम पनीर अब छियालीस रुपये में मिलेगा। दो सौ ग्राम पैक की कीमत पचासी रुपये कर दी गई है और पांच सौ ग्राम पैक दो सौ पांच रुपये में उपलब्ध होगा। इस बदलाव से आम उपभोक्ता और होटल उद्योग दोनों को लाभ होगा।
दूध की नई दरें
सुधा दूध उत्पादों की दरों में भी बदलाव किया गया है। टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क का एक लीटर अब तिहत्तर रुपये में मिलेगा। डीटीएम मिल्क का एक लीटर पैंसठ रुपये से घटकर अड़सठ रुपये का हो गया है। एलेस्टर टोन्ड मिल्क का दो सौ मिली पैक चौदह रुपये में और पांच सौ मिली पैक बत्तीस रुपये में उपलब्ध होगा। एक लीटर पैक तिरसठ रुपये का कर दिया गया है। एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क का पांच सौ मिली पैक अब चौंतीस रुपये में मिलेगा।
घी की कीमतों में कमी
सुधा ब्रांड के घी के दामों में भी कटौती की गई है। स्पेशल पाउच घी का दो सौ मिली पैक एक सौ तैंतालीस रुपये और पांच सौ मिली पैक तीन सौ पंद्रह रुपये में उपलब्ध होगा। स्पेशल टेट्रा पैक घी का पांच सौ मिली पैक तीन सौ पच्चीस रुपये और एक लीटर पैक छह सौ तीस रुपये में मिलेगा। स्पेशल टीन पैक घी का एक किलो अब छह सौ चालीस रुपये में उपलब्ध होगा।
पुराने पैकेजिंग पर उपभोक्ता निर्देश
बाजार में कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग के साथ उपलब्ध हो सकते हैं जिन पर पुरानी एमआरपी अंकित है। कॉम्फेड ने साफ किया है कि सभी उत्पाद नई दरों पर ही बेचे जाएंगे। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे दुकानदार से नए दामों की पुष्टि करें।