PATNA - पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। दबंग पड़ोसी ने जबरन दिव्यांग के जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। दिव्यांग ने इसका विरोध किया। जिससे पड़ोसी रवि महतो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है । पड़ोसियों ने दिव्यांग को जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद विवाद होता देख आसपास के लोगों ने राजीव नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस और आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिया है। वहीं दोनों पक्षों को शनिवार को सीओ के समक्ष अपना अपना जमीन के पेपर लेकर बुलाया गया है।
पीड़ित दिव्यांग जितेंद्र कुमार ने राजीव नगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में जितेंद्र ने लिखा है कि उनकी केसरी नगर में खाली जमीन है। लिखाते समय ही नक्शा में मेरे द्वारा 6 फीट रास्ता छोड़ा गया था। लेकिन बगल के जमीन वाले रवि महतो उसी जमीन पर बाउंड्री कर रहे थे। जब मैने उन्हें रोका तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। रवि बदमाश प्रवृति का आदमी है। मुझे जान से मारने की धमकी दी। जब पुलिस आई तब वो लोग भाग गए। धमकी के बाद मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में हैं।
पटना के विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि किसी दिव्यांग को मारा पीटा जा रहा है। पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहां निर्माण कार्य को लेकर विवाद था। जमीनी विवाद के बीच निर्माण कार्य कराया जा रहा था। फिलहाल निर्माण कार्य रुकवाया गया है। साथ ही दोनों पक्षों को शनिवार को राजीव नगर थाना परिसर में अंचलाधिकारी के सामने अपना अपना पेपर लेकर अपनी बातों को रखने को कहा गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट