नीतीश सरकार की मांग हरियाणा सरकार ने की पूरी, छठ में घर आना हुआ आसान, हरियाणा से चलेंगी 14 AC बसें, देखिए रुट और टाइमिंग

Haryana to Bihar AC Bus: नीतीश सरकार ने हरियाणा सरकार से बड़ी मांग करते हुए हरियाणा से बिहार के लिए बसों की सेवा शुरु करने का अनुरोध किया था। हरियाणा सरकार ने इस मांग को पूरी करते हुए 14 एसी बसों को शुरु किया है...

Haryana to Bihar AC Bus
Haryana to Bihar AC Bus- फोटो : social media

Haryana to Bihar AC Bus: दिपावली के बाद अब बिहार में छठ पूजा की धूम है। ऐसे में बिहार के प्रवासी जो दिपावली में घर नही आ सकें वो घर आ रहे हैं। इसी बीच छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। बिहरा के प्रवासियों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों के लिए विशेष एसी बस सेवाएं शुरू की हैं। इन बसों का संचालन बेगूसराय, पूर्णिया, मधुबनी, पटना और गया के लिए किया जा रहा है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम बिहार सरकार के अनुरोध पर उठाया गया है, ताकि हरियाणा में कार्यरत बिहार के प्रवासी श्रमिक, व्यापारी और विद्यार्थी आसानी से अपने घर जाकर त्योहार मना सकें।

नीतीश सरकार की मांग हुई पूरी 

मंत्री अनिल विज ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से हरियाणा सरकार को एक पत्र भेजा गया था। जिसमें उल्लेख किया गया था कि राज्य में कामकाजी बड़ी संख्या में बिहारवासी छठ पर्व पर अपने गृह राज्य लौटना चाहते हैं। इस मांग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार के लिए विशेष बस सेवाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमें बिहार सरकार से पत्र मिला था कि छठ पूजा के अवसर पर हरियाणा में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में अपने घर लौटना चाहते हैं। उनकी सुविधा के लिए हमने विशेष बसें शुरू की हैं, जो अब संचालित हो रही हैं।

लंबी दूरी को देखते हुए एसी बसों की सुविधा

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा से बिहार का रूट लंबा है, इसलिए यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए सभी बसें एसी (Air Conditioned) चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित, समय पर और सुखद यात्रा करते हुए अपने परिवार के साथ छठ पर्व मना सकें। मंत्री ने यह भी जोड़ा कि हरियाणा सरकार अपने प्रदेशवासियों की जरूरतों को बखूबी समझती है और जनहित के हर कार्य में तत्पर रहती है। चाहे श्रमिक हों, व्यापारी हों या विद्यार्थी, सभी को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

बसों का रूट और समय-सारणी

छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के विभिन्न शहरों से बिहार के प्रमुख जिलों के लिए बसों की समय-सारणी इस प्रकार है।

अंबाला से पूर्णिया के लिए

पहली बस – शाम 4:00 बजे

दूसरी बस – शाम 4:30 बजे

अंबाला से मधुबनी के लिए

बस रवाना होगी – शाम 5:00 बजे

पानीपत से मधुबनी के लिए

पहली बस – दोपहर 12:00 बजे

दूसरी बस – दोपहर 3:00 बजे

तीसरी बस – शाम 5:00 बजे

गुरुग्राम (राजीव चौक) से बेगूसराय के लिए

बस रवाना होगी – शाम 5:00 बजे

गुरुग्राम से पटना के लिए

बस रवाना होगी – शाम 6:00 बजे

गुरुग्राम से गया के लिए

बस रवाना होगी – शाम 7:00 बजे

कुल 14 विशेष बसें होंगी संचालित

हरियाणा परिवहन विभाग ने बताया कि बिहार के लिए कुल 14 विशेष एसी बसें क्रमवार (टर्न-वाइज) चलाई जा रही हैं। इन बसों का संचालन बिहार राज्य परिवहन उपक्रम द्वारा निजी ऑपरेटरों के साथ अनुबंध के माध्यम से किया जा रहा है। इन बस सेवाओं का उद्देश्य बिहार लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ छठ पर्व मना सकें।