LATEST NEWS

खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी की नौकरी होगी स्थाई, मंत्री मंगल पांडे का ऐलान

खुशखबरी : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने उनकी सेवा को स्थायी करने का ऐलान किया है. साथ ही कहा की बहुत जल्द पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का गठन किया जायेगा...पढ़िए आगे

खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी की नौकरी होगी स्थाई, मंत्री मंगल पांडे का ऐलान
खुशखबरी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने उनको स्थायीकरण का ऐलान किया है। साथ ही कहा की राज्य में बहुत जल्द पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू किया जाएगा। बता दें की शनिवार को पटना के आईएमए हॉल में अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ के द्वितीय त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी घोषणा की।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की राज्य में पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का गठन होने से संविदा पर बहाल कर्मियों की कई समस्याएं एक साथ दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की बदौलत ही बिहार स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकांकों में पूरे भारत में अग्रणी रहा है। 

वहीँ कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र में एनएचएम कर्मियों को नियमितीकरण के लिए सिफारिश करेंगे। उन्होंने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के पटना में आयोजित किए जाने पर खुशी जाहिर की और सभी को शुभकामनाएं दी।

Editor's Picks