Patna highcourt - पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के अपराध से जुड़े मामलों की हाईकोर्ट में सुनवाई, जानें क्या दिया निर्देश

Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व और वर्तमान सांसदों-विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामलों को लेकर सुनवाई की। इस दौरान पूर्व में दिए गए आदेश को लेकर जानकारी मांगी।

Patna highcourt - पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के अ

Patna - पटना हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई 16मई,2025 को  की जाएगी।एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार  की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी जिलों के सम्बन्धित निरीक्षी जजों इन मामलों में प्रभावी व सक्रिय कार्रवाई किये जाने पर बल दिया था।

पिछली सुनवाई में बताया गया था  कि इन मामलों पर रिपोर्ट आ चुका है।इससे पूर्व कोर्ट ने इन मामलों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छः सप्ताह में देने का निर्देश दिया था।इससे पूर्व की सुनवाई में  कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों,  हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

 गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व एवं  वर्तमान एमपी /एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है।

Nsmch

इन मामलों पर 16 मई,2025 को सुनवाई  की जाएगी।